छोटी अवधि में बाजार सकारात्मक, लेकिन चार्ट दे रहे कमजोरी बने रहने का संकेत : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज

कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक मुख्य सूचकांकों में अस्थिरतापूर्ण सत्र देखने को मिला। निफ्टी 48 अंक नीचे रहा, जबकि सेंसेक्स 170 अंक टूट गया। क्षेत्रों में, पूँजी बाजार और मीडिया सूचकांकों में तकरीबन 1.5%  की बढ़त आयी, जबकि भारतीय पर्यटन और पीएसयू बैंक सूचकांक में मुनाफावसूली देखने को मिली। 

तकनीकी तौर से सुबह एकदिनी तेजी के बाद बाजार ने 25,600/83,800 के निकट प्रतिरोध का सोमना किया तेजी से पलट गया। दिन के उच्च स्तरों से, बाजार में 200/600 अंकों की गिरावट आयी। दैनिक चार्ट पर मंदी की कैंडल और एकदिनी चार्ट पर लोअर टॉप संरचना वर्तमान स्तरों से कमजोरी आगे बढ़ने का संकेत दे रही है। हालाँकि छोटी अवधि में बाजार का परिदृश्य सकारात्मक बना हुआ है।   

दैनिक कारोबारियों के लिए 25,500/83,500 देखने के लिहाज से निर्णायक स्तर होंगे। बाजार जब तक इन स्तरों के नीचे कारोबार करेगा, कमजोरी की भावना जारी रहने का अनुमान है। नीचे की तरफ, अगर बाजार ने 25,370 का स्तर तोड़ा तो ये 25,300-25,200/83,000-82,700 तक टूट सकता है। 

ऊपर की तरफ, 25,500/83,500 के ऊपर हमें 25,600/83,800 की तरफ एकदिनी उछाल देखने को मिल सकती है। प्रतिरोध क्षेत्र 25,600/83,800 के ऊपर सफल ब्रेकआउट बाजार को 25,670/84,000 की तरफ जाने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। 

बैंक निफ्टी के लिए, ये धीरे-धीरे 56,500/56,200 की तरफ बढ़ रहा है। यह ऊपरी स्तर पर टिकने में नाकामयाब हो रहा है, जो नकारात्मक है। अगर ये 57,000 की तरफ छलाँग लगाता है, तो हमारी रणनीति 57,200 पर स्टॉपलॉस के साथ शॉर्ट पोजीशन बनाने की होनी चाहिए। 

दिन के लिए, 25370 के नीचे, 25,500 पर स्टॉपलॉस के साथ शॉर्ट पोजीशन बनायें। 25,500-25,550 की तरफ कोई भी उछाल कमजोर लॉन्ग पोजीशन से निकलने का अवसर होगी। कारोबारी 25,600 के स्तर के ऊपर ही नयी लॉन्ग पोजीशन ले सकते हैं। 

(शेयर मंथन, 04 जुलाई 2025)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)