शुक्रवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल (AUM Capital) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार (22 मार्च) के एकदिनी कारोबार के लिए नेल्को (NELCO), वीए टेक वबाग (Va Tech Wabag), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने नेल्को (259.10) को 273.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 250.00 रुपये रखने के लिए कहा है। वीए टेक वबाग (355.05) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 373.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 343.00 रुपये होगा। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (206.60) को 212.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 202.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने एचडीएफसी बैंक (2299.00) को 2,330.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 2,278.00 रुपये का है। उन्होंने गोदरेज प्रॉपर्टीज (811.65) को 840.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 788.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 22 मार्च 2019)