कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) ने लिया शेयर वापस खरीदने का निर्णय

देश की सबसे बड़ी जहाज निर्माण और रखरखाव कंपनी कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) के निदेशक मंडल ने शेयरों की वापस खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

कंपनी 10 रुपये मूल कीमत के अधिकतम 43 लाख शेयरों को 455 रुपये प्रति की दर से 200 करोड़ रुपये में खरीदेगी। 43 लाख शेयर इसके कुल इक्विटी शेयरों के 3.23% हैं। इस खबर से कंपनी के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है।
बीएसई में कोचीन शिपयार्ड का शेयर 400.05 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 404.40 रुपये पर खुला। हरे निशान में शुरुआत के बाद कंपनी का शेयर शुरू में ही लाल निशान में पहुँच गया। 12.35 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 6.05 रुपये या 1.51% की गिरावट के साथ 394.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2018)