एलेम्बिक फार्मा (Alembic Pharma) की संयुक्त इकाई के संयंत्र का यूएसएफडीए ने किया निरीक्षण

अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूएसएफडीए (USFDA) ने प्रमुख दवा निर्माता एलेम्बिक फार्मा (Alembic Pharma) की संयुक्त उद्यम कंपनी एल्योर डर्मास्यूटिकल्स (Aleor Dermaceuticals) के करखाड़ी (गुजरात) में स्थित संयंत्र का निरीक्षण किया है।

यूएसएफडीए ने इस संयंत्र को बिना किसी टिप्पणी के हरी झंडी दिखा दी है। बता दें कि संयंत्र का निरीक्षण 15 से 19 अक्टूबर के दौरान किया गया।
एल्योर डर्मास्यूटिकल्स में एलेम्बिक फार्मा की 60% और एक अन्य दवा कंपनी ऑर्बिक्यूलर फार्मास्यूटिकल (Orbicular Pharmaceutical) की 40% हिस्सेदारी है।
दूसरी तरफ बीएसई में एलेम्बिक फार्मा का शेयर 608.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 619.35 रुपये पर खुला और अभी तक के कारोबार में 621.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। पौने 11 बजे के करीब यह 8.95 रुपये या 1.47% की बढ़त के साथ 617.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 22 अक्टूबर 2018)