हैटसन एग्रो (Hatsun Agro) की आमदनी और मुनाफे में बढ़त

वर्ष दर वर्ष आधार पर चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में देश की निजी क्षेत्र में सबसे बड़ी डेयरी कंपनी हैटसन एग्रो (Hatsun Agro) के मुनाफे में 0.14% और शुद्ध आमदनी में 11.27% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।

पिछले कारोबारी साल की जुलाई-सितंबर तिमाही में 38.21 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 38.26 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। वहीं इसकी आमदनी 1,066.84 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,187.10 करोड़ रुपये की रही। कंपनी का एबिटा 108.03 करोड़ रुपये के मुकाबले 14.78% की वृद्धि के साथ 124.00 करोड़ रुपये हो गया। मगर मुनाफे में मामूली बढ़त के बीच हैटसन एग्रो की प्रति शेयर आय (ईपीएस) 2.51 रुपये के मुकाबले 5.17% गिर कर 2.38 रुपये की रह गयी।
साल दर साल आधरा पर ही कंपनी की कच्चे माल की खपत 820.62 करोड़ रुपये के मुकाबले 817.74 करोड़ रुपये, कर्मचारी लागत 36.62 करोड़ रुपये से बढ़ कर 39.53 करोड़ रुपये और ह्रास 40.61 करोड़ रुपये की तुलना में 48.86 करोड़ रुपये का रहा।
दूसरी तरफ बीएसई में हैटसन एग्रो का शेयर 622.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 630.00 रुपये पर खुला। हरे निशान में शुरुआत के बाद यह 651.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, मगर करीब साढ़े 11 बजे इसमें गिरावट आनी शुरू हो गयी। 1 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 9.20 रुपये या 1.48% की गिरावट के साथ 613.10 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 22 अक्टूबर 2018)