भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने शुरू की गूगल असिस्टेंट आधारित डिजिटल ग्राहक सेवा

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने स्मार्टफोन उपभोक्ताओं के लिए गूगल असिस्टेंट आधारित डिजिटल ग्राहक सेवा शुरू की है।

नयी सुविधा से गूगल असिस्टेंट के जरिये एयरटेल के स्मार्टफोन उपभोक्ताओं को बैलेंस की जानकारी, बेस्ट ऑफर्स, डेटा बैलेंस आदि खाता संबंधित सवालों का तुरंत जवाब मिल जायेगा। इससे एयरटेल के उपभोक्ताओं का अनुभव बेहतर होगा। एयरटेल इस सुविधा को भविष्य में अन्य भाषाओं में भी शुरू करेगी, जो अभी केवल इंग्लिश में उपलब्ध है।
इस बीच बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर 286.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 288.70 रुपये पर खुला। हरे निशान में शुरुआत के बाद कारोबार के दौरान यह 277.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। 2 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 1.60 रुपये या 0.56% की कमजोरी के साथ 285.25 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 22 अक्टूबर 2018)