कल्पतरु पावर (Kalpataru Power) को मिले 1,322 करोड़ रुपये के ठेके

1,322 करोड़ रुपये के ठेके मिलने की खबर के बावजूद कल्पतरु पावर (Kalpataru Power) का शेयर कमजोर स्थिति में है।

इन कार्यों में भारत, अबू धाबी, पेरू और बांग्लादेश में ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन के लिए 943 करोड़ रुपये और रेल विकास निगम से रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन के लिए मिला 379 करोड़ रुपये का ठेका शामिल है। हालाँकि सकारात्मक खबर के बावजूद कंपनी का शेयर हल्की कमजोरी दिखा रहा है।
बीएसई में कल्पतरु पावर का शेयर 359.10 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 354.20 रुपये पर खुला। साढ़े 12 बजे तक दबाव में रहने के बाद यह एक तीखी उछाल के साथ 367.00 रुपये तक चढ़ा, मगर ऊपरी स्तरों पर जमा नहीं रह सका। दोपहर ढाई बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 1.10 रुपये या 0.31% की गिरावट के साथ 358.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 14 नवंबर 2018)