शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : ल्युपिन, कैनरा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, दिलीप बिल्डकॉन और जीएमआर इन्फ्रा

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें ल्युपिन, केनरा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, दिलीप बिल्डकॉन और जीएमआर इन्फ्रा शामिल हैं।

ल्युपिन - कंपनी को यूएसएफडीए से नयी दवा के लिए प्रयोगात्मक मंजूरी मिली है।
केनरा बैंक, विजया बैंक - ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (एआईबीओसी) ने हड़ताल का आह्वान किया है।
आईसीआईसीआई बैंक - कार्यकारी निदेशकों की समिति ने बॉन्ड जारी कर पूँजी जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
दिलीप बिल्डकॉन - बोर्ड ने मुख्य वित्तीय अधिकारी और प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक के रूप में राधे श्याम गर्ग की नियुक्त की।
जीएमआर इन्फ्रा - कंपनी ने अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके 225.6 करोड़ रुपये जुटाये।
पीटीसी इंडिया - रमेश नारायण मिश्रा और आत्ममानंद को स्वतंत्र निदेशकों के रूप में नियुक्त किया गया।
क्वेस कॉर्प - अजीत इसहाक ने खुले बाजार से कंपनी के 48,000 इक्विटी शेयर खरीदे।
कनोरिया केमिकल्स - कंपनी ने अपनी सहायक इकाई कनोरिया अफ्रीका टेक्सटाइल्स के 1,05,51,560 अतिरिक्त शेयर खरीदे।
जेनसार टेक्नोलॉजीज - ईबीआरडी, यूके द्वारा कंपनी आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर पार्टनर के रूप में चुनी गई कंपनी।
टीटागढ़ वैगंस - कंपनी को 1,560.87 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
कॉक्स ऐंड किंग्स - सहायक इकाई को सेवा इकाई की बिक्री के लिए आवश्यक स्वीकृति मिली। (शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2018)