रैम्को सिस्टम्स (Ramco Systems) को अमेरिका में मिला ठेका

वैश्विक विमानन सॉफ्टवेयर प्रदाता रैम्को सिस्टम्स (Ramco Systems) को अमेरिका में ठेका मिला है।

कंपनी को यह ठेका अमेरिकी रक्षा बलों को एडवर्जरी हवाई सेवा देने वाली कंपनी से इसके लड़ाकू विमान बेड़े का प्रबंधन करने के लिए मिला है।
रैम्को सिस्टम्स लड़ाकू विमान बेड़े के प्रबंधन के लिए अपने रैमको एविएशन सूट वी 5.8 सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करेगी, जो इंजीनियरिंग और रखरखाव के लिए मॉड्यूल, सप्लाई चेन प्रबंधन, सुरक्षा और क्वालिटी एवं फ्लाइट संचालन को कवर करता है।
दूसरी तरफ बीएसई में रैम्को सिस्टम्स के शेयर में आज मजबूती देखने को मिली। रैम्को सिस्टम्स का शेयर 280.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़ोतरी के साथ 282.50 रुपये पर खुला। करीब 12.40 बजे शेयर में तीखी उछाल दर्ज की गयी, जिससे यह 313.70 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। कारोबार बंद होने से कुछ मिनट पहले रैम्को सिस्टम्स के शेयरों में 7.25 रुपये या 2.58% की गिरावट के साथ 288.10 रुपये सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2018)