आरबीआई (RBI) की मंजूरी मिलने से उछला बंधन बैंक (Bandhan Bank) का शेयर

खबरों के अनुसार बंधन बैंक (Bandhan Bank) को 40 नयी शाखाएँ खोलने के लिए आरबीआई (RBI) की मंजूरी मिल गयी है।

आरबीआई से मंजूरी मिलने के बाद बंधन बैंक 31 दिसंबर तक 40 नयी शाखाएँ खोलेगा, जिनमें 5 नयी शाखाओं का शुभारंभ यह बुधवार 19 दिसंबर को करने जा रहा है।
इससे पहले आरबीआई ने सितंबर में बिना इसकी पूर्व-स्वीकृति के बंधन बैंक के नयी शाखा खोलने पर रोक लगा दी थी। आरबीआई ने इसके एमडी-सीईओ चंद्रशेखर घोष के वेतन को भी रोक दिया था। आरबीआई ने यह फैसला बैंक के लाइसेंसिंग शर्तों के तहत नॉन-ऑपरेटिव फाइनेंशियल होल्डिंग कंपनी (एनओएफएचसी) की बैंक में शेयरधारिता 40% तक घटाने में असफल रहने के कारण लिया था।
हालाँकि बंधन बैंक एनओएफएचसी की हिस्सेदारी 40% तक घटाने के लिए अभी भी जरूरी कदम उठा रहा है। मगर आरबीआई ने इसे नयी शाखाएँ शुरू करने की मंजूरी दे दी। 40 नयी शाखाओं के साथ बंधन बैंक की कुल शाखाओं की संख्या 978 हो जायेगी। इस खबर का बैंक के शेयर भाव पर काफी सकारात्मक असर देखने को मिला है।
बीएसई में बंधन बैंक का शेयर 473.35 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज बढ़ोतरी के साथ 489.80 रुपये पर खुल कर 10.50 बजे के करीब 514.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब साढ़े 11 बजे बैंक के शेयरों में 33.15 रुपये या 7% की मजबूती के साथ 560.50 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2018)