एचडीएफसी (HDFC) की 1,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना, शेयर कमजोर

एचडीएफसी (HDFC) ने 1,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना का ऐलान किया है।

कंपनी यह रकम 17 दिसंबर को गैर-परिनर्तनीय डिबेंचर जारी करके जुटायेगी। इस इश्यू का उद्देश्य कंपनी के दीर्घकालिक संसाधनों का विस्तार करना है।
एक दिवसीय इश्यू में केवल वे लोग बॉन्ड इश्यू के लिए आवेदन करने योग्य होंगे, जिन्हें संचार माध्यम से विशेष रूप से जानकारी दी जाती है। कंपनी द्वारा जारी किये जाने वाले डिबेंचर जून 2020 में मैच्योर होंगे। इन पर 8.80% की कूपन दर है।
हालाँकि डिबेंचर इश्यू की खबर से एचडीएफसी के शेयर को कोई सहारा नहीं मिला है।
बीएसई में एचडीएफसी का शेयर गुरुवार के 1,941.95 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सपाट 1,942.00 रुपये पर खुला। सपाट शुरुआत के बाद कंपनी के शेयर का रुख नीचे की ओर रहा है। करीब 2 बजे एचडीएफसी के शेयरों में 36.95 रुपये या 1.90% की कमजोरी के साथ 1,905.00 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,27,488.78 करोड़ रुपये है।
बता दें कि पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 2,051.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा और 1,646.00 रुपये की तलहटी तक फिसला है। (शेयर मंथन, 14 दिसंबर 2018)