आंध्र बैंक (Andhra Bank) ने किया एमसीएलआर में इजाफा

आंध्र बैंक (Andhra Bank) ने अपनी मौजूदा एमसीएलआर में 05 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है।

बैंक ने एक दिन के लिए 8.15% से बढ़ा कर 8.20%, 1 महीने के लिए 8.20% से 8.25%, तीन महीनों के लिए 8.40% से बढ़ा कर 8.45%, 6 महीनों के लिए 8.55% से 8.60% और एक साल के लिए 8.70% से बढ़ा कर 8.75% एमसीएलआर कर दी।
गौरतलब है कि एमसीएलआर बैंक की न्यूनतम ब्याज दर है, जिससे नीचे बैंक ऋण नहीं दे सकता है। हालाँकि आरबीआई (RBI) द्वारा अनुमति होने पर इसमें कुछ अपवाद हैं।
बता दें कि इससे पहले आंध्र बैंक ने अगस्त में एमसीएलआर में 15 आधार अंकों की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद बैंक ने इस दर में लगातार कोई बदलाव नहीं किया।
उधर बीएसई में शुक्रवार को आंध्र बैंक का शेयर 0.10 रुपये या 0.35% की हल्की वृद्धि के साथ 28.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में बैंक का शेयर 61.90 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर 25.20 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 15 दिसंबर 2018)