शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : अशोक बिल्डकॉन, एनएमडीसी, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, गोदरेज इंडस्ट्रीज और बैंक ऑफ बड़ौदा

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें अशोक बिल्डकॉन, एनएमडीसी, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, गोदरेज इंडस्ट्रीज और बैंक ऑफ बड़ौदा शामिल हैं।

एनएमडीसी - कंपनी ने लम्प ओर की कीमत 3,250 रुपये और फाइंस की कीमत 2,860 रुपये प्रति टन तय की।
अशोक बिल्डकॉन - सहायक कंपनी ने मॉर्गन स्टेनले इंडिया से 150 करोड़ रुपये जुटाये।
गोदरेज इंडस्ट्रीज - एनसीएलटी ने वोरा सोप्स के कंपनी के साथ विलय को हरी झंडी दिखायी।
बैंक ऑफ बड़ौदा - बैंक जून 2019 तक तीन विदेशी शाखाएँ बंद करेगा।
ग्रेफाइट इंडिया - कंपनी को कर्नाटक राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बेंगलुरु में स्थित ग्रेफाइट इलेक्ट्रॉड संयंत्र चलाने की मंजूरी दी।
आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन - 17 दिसंबर को डिबेंचरों पर ब्याज और मूल का भुगतान नहीं किया गया।
इन्फीबीम एवेन्यूज - सुविधा इन्फोसर्व ने इन्फीबीम एवेन्यूज की सहायक कंपनी एनएसआई इन्फीनियम ग्लोबल में 5% हिस्सेदारी खरीदी।
राइट्स - बोर्ड ने 28 दिसंबर को लाभांश के भुगतान के लिए बतौर रिकॉर्ड तिथि तय किया है।
पंजाब ऐंड सिंध बैंक - बैंक ने 16 दिसंबर से एमसीएलआर में संशोधन किया।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा - महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने सैम्पो फिनलैंड की कंपनी के साथ समझौता किया। (शेयर मंथन, 18 दिसंबर 2018)