महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने सहयोगी कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए किया करार

प्रमुख वाहन निर्माता महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने सहयोगी कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए करार किया।

महिंद्रा ने फिनलैंड में स्थित सैम्पो रोसेनल्यू अपनी हिस्सेदारी मौजूदा 35% से 49.04% तक बढ़ाने के लिए 37.74 करोड़ रुपये मूल्य का सौदा किया है। महिंद्रा सैम्पो को 822 इक्विटी शेयरों और 192 अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय तरजीही शेयरों का अधिग्रहण करेगी। इस सौदे के 4 हफ्तों में पूरा होने की संभावना है।
1853 में शुरू हुई सैम्पो का कारोबार यूरोप, स्वतंत्र राज्यों के राष्ट्रमंडल (आजरबाइजान, बेलारूस, कजाकस्तान, आर्मेनिया, मॉल्डोवा, रूस, ताजिकिस्तान एवं उज्बेकिस्तान) और अल्जीरिया में फैला है।
इस बीच बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर मामूली गिरावट के साथ खुला। बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 758.50 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 756.80 रुपये पर खुला है। मगर सहयोगी कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाने की खबर का शेयर पर सकारात्मक असर पड़ता दिख रहा है। 9.50 बजे महिंद्रा का शेयर 8.90 रुपये या 1.17% की बढ़ोतरी के साथ 767.40 रुपये के भाव पर है। (शेयर मंथन, 18 दिसंबर 2018)