रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) ने जारी किये गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर

वित्तीय सेवा प्रदाता रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी किये हैं।

कंपनी ने 10 करोड़ रुपये का ओवरसब्सक्रिप्शन बनाये रखने के विकल्प के साथ 20 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्नतीय डिबेंचर जारी किये। 11 जुलाई 2022 को मैच्योर होने वाले इन डिबेंचरों पर बाजार संबंधी कूपन दर के अनुसार ब्याज दिया जायेगा।
उधर बीएसई में रिलायंस कैपिटल का शेयर 217.00 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में मामूली वृद्धि के साथ 217.80 रुपये पर खुला। शुरुआती एक घंटे में 22.50 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद इसका रुख नीचे की ओर रहा है। करीब 3 बजे कंपनी के शेयरों में 0.40 रुपये या 0.18% की बढ़त के साथ 217.40 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 5,493.89 करोड़ रुपये है।
वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में देखें तो रिलायंस कैपिटल का शेयर 615.15 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा और 195.50 रुपये के निचले स्तर फिसला है। (शेयर मंथन, 10 जनवरी 2019)