अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) ने खरीदी कोडंगल सोलर पार्क्स की शेष 51% हिस्सेदारी

अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) ने कोडंगल सोलर पार्क्स (Kodangal Solar Parks) की शेष 51% हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है।

अदाणी ग्रीन एनर्जी ने कोडंगल सोलर की यह हिस्सेदारी एफएस इंडिया देवको (FS India Devco) से खरीदी है।
इसके साथ ही कोडंगल सोलर अदाणी ग्रीन एनर्जी की 100% पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन गयी है। कोडंगल सोलर पार्क्स अक्षय ऊर्जा से बिजली उत्पादन करती है।
उधर बीएसई में शुक्रवार को अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 0.85 रुपये या 2.09% की गिरावट के साथ 39.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव कंपनी की बाजार पूँजी 6,240.42 करोड़ रुपये है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 77.60 रुपये तक चढ़ा और 22.75 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 12 जनवरी 2019)