महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की सहायक इकाई ने किया अमेरिकी कंपनी का अधिग्रहण

ऑटोमोबिली पिनिनफेरिना (Automobili Pininfarina) ने हार्की एक्विजिशन (Harkey Acquisition) का अधिग्रहण कर लिया है।

ऑटोमोबिली पिनिनफेरिना प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की सहायक इकाई महिंद्रा ऑटोमोटिव मॉरीशस (Mahindra Automotive Mauritius) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।
हार्की एक्विजिशन इस सौदे के बाद ऑटोमोबिली पिनिनफेरिना और परोक्ष रूप से महिंद्रा ऑटोमोटिव और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की सहायक कंपनी बन गयी है।
उधर बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 726.65 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज बढ़ोतरी के साथ 729.95 रुपये पर खुला और अभी तक के सत्र में 733.80 रुपये तक चढ़ा है। पौने 2 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 0.35 रुपये या 0.05% की मामूली बढ़ोतरी के साथ 727.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 90,380.10 करोड़ रुपये है।
वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 992.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 695.20 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 16 जनवरी 2019)