शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : भारती इन्फ्राटेल, रिलायंस कम्युनिकेशंस, इंटरग्लोब एविएशन, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज और आईडीबीआई बैंक

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें भारती इन्फ्राटेल, रिलायंस कम्युनिकेशंस, इंटरग्लोब एविएशन, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज और आईडीबीआई बैंक शामिल हैं।

आज तिमाही नतीजे - यस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बायोकॉन, हैटसन एग्रो, रिलायंस पावर, इडेलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, सिन्टेक्स इंडस्ट्रीज, कोलगेट पामोलिव, भारत बिजली, आईसीआरए, पंजाब केमिकल्स, जी मीडिया, सनटेक रियल्टी, क्वेस कॉर्प, पीवीआर, वीएसटी इंडस्ट्रीज, पाइजर, एम्फैसिस, न्यूजेन टेक, स्टरलाइट टेक, एनआईआईटी
भारती इन्फ्राटेल - तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 599.8 करोड़ रुपये से बढ़ कर 648.4 करोड़ रुपये हो गया।
तेजस नेटवर्क्स - सालाना आधार पर तिमाही मुनाफा 30.14 करोड़ रुपये से बढ़ कर 32.84 करोड़ रुपये हो गया।
अपोलो माइक्रो सिस्टम्स - कंपनी को भारत डायनामिक्स से 12.99 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
रिलायंस कम्युनिकेशंस - 2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी को 238 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
पिडिलाइट इंडस्ट्रीज - सालाना आधार पर कंपनी का तिमाही मुनाफा 239 करोड़ रुपये से घट कर 219.5 करोड़ रुपये रह गया।
यूनाइटेड स्पिरिट्स - यूनाइटेड स्पिरिट्स का मुनाफा 134.7 करोड़ रुपये से बढ़ कर 192.4 करोड़ रुपये रहा।
आईडीबीआई बैंक - एलआईसी द्वारा आईडीबीआई बैंक में महत्वपूर्ण पूँजी निवेश के बाद मूडीज ने इसके विभिन्न उपकरणों में रेटिंग बढ़ायी।
इंटरग्लोब एविएशन - तिमाही मुनाफा 762 करोड़ रुपये से घट कर 190.9 करोड़ रुपये रह गया। (शेयर मंथन, 24 जनवरी 2019)