उड़ानें रद्द करने की खबर से दबाव में इंडिगो (Indigo) का शेयर

खबरों के अनुसार प्रमुख विमानन कंपनी इंडिगो (Indigo) सोमवार को 32 उड़ानें रद्द कर सकती है।

खबर के मुताबिक इसका कारण पायलटों की कमी है। रिपोर्ट के अनुसार एयरलाइन कंपनी ने दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद से कई उड़ानें रद्द कर दी हैं। शनिवार को कंपनी की 15 और रविवार को 7 उड़ानें रद्द किये जाने की खबर है। खबर है कि इंडिगो कर्मीदल प्रबंधन में भी समस्याओं का सामना कर रही है।
इससे पहले एक बयान में इंडिगो ने कहा था कि 7 फरवरी को उत्तर भारत में भयंकर ओलावृष्टि के कारण 11 उड़ानों का रास्ता बदल दिया गया, जिससे अगले दिन नेटवर्क परिचालन बाधित हुआ।
दूसरी ओर बीएसई में इंडिगो का शेयर 1,195.95 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में कमजोरी के साथ 1,183.00 रुपये पर खुला है। सुबह 9.35 बजे के करीब यह 11.95 रुपये या 1.00% कमजोरी के साथ 1,184.00 रुपये पर है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में 1,520.00 रुपये तक ऊपर गया, जबकि नीचे की तरफ 697.00 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 11 फरवरी 2019)