तो वोल्टास (Voltas) इसलिए करेगी 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश

टाटा समूह (Tata Group) की एयर कंडीशनर निर्माता वोल्टास (Voltas) ने 500 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश की योजना बनायी है।

वोल्टास की योजना तिरुपति, आंध्र प्रदेश में उत्पादन संयंत्र स्थापित करने की है। कंपनी की घोषणा के मुताबिक 10 लाख इकाई से अधिक क्षमता वाला इस संयंत्र में एयर कंडीशनर और संबंधित कूलिंग उत्पादों का निर्माण और उन्हें असेंबल किया जायेगा।
वोल्टास का लक्ष्य तकनीकी रूप से उन्नत उत्पाद तैयार करने का है, जिनके 2020 की दूसरी छमाही में बाजार में आने की उम्मीद है। कंपनी का 65 एकड़ में फैला नया संयंत्र आंध्र प्रदेश की पहली कूलिंग उपकरण इकाइयों में से एक होगा।
बता दें कि व्यापार में आसानी और 'मेक इन इंडिया' पर बढ़ते रुझान के कारण वोल्टास ने नये संयंत्र के लिए आंध्र प्रदेश को चुना है।
दूसरी ओर आज वोल्टास का शेयर सुबह से ही दबाव में है। बीएसई में कंपनी का शेयर पिछले बंद स्तर की तुलना में सपाट 532.20 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 520.30 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। पौने 2 बजे के करीब वोल्टास के शेयरों में 5.55 रुपये या 1.04% गिरावट के साथ 526.65 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। वहीं पिछले 52 हफ्तों का शिखर 664.60 रुपये और निचला स्तर 471.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 फरवरी 2019)