कॉर्पोरेशन बैंक (Corporation Bank) को अक्टूबर-दिसंबर में 60.5 करोड़ रुपये का मुनाफा

कॉर्पोरेशन बैंक (Corporation Bank) ने 2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 60.53 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।

इसके मुकाबले 2017 की समान अवधि में बैंक को 1,240.49 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। बता दें कि एनपीए (NPA) या बैड लोन के लिए प्रोविजन में जोरदार गिरावट के कारण बैंक मुनाफे में रहा। साल दर साल आधार पर बैंक के प्रोविजन 2,494.71 करोड़ रुपये से 66.23% घट कर 842.28 करोड़ रुपये के रह गये।
इसके अलावा कॉर्पोरेशन बैंक की कुल तिमाही आमदनी 4,841.37 करोड़ रुपये से 15.05% घट कर 4,112.32 करोड़ रुपये रह गयी। साथ ही बैंक की संपत्ति गुणवत्ता भी खराब हुई है। कॉर्पोरेशन बैंक का सकल एनपीए अनुपात 15.92% से बढ़ कर 17.36% और शुद्ध एनपीए अनुपात 10.73% से बढ़ कर 11.47% हो गया। बैंक का प्रोविजन कवरेज अनुपात तिमाही समाप्ति पर 66.13% रहा।
दूसरी ओर नतीजों के सहारे कॉर्पोरेशन बैंक के शेयर में मजबूती आयी है। बीएसई में बैंक का शेयर 24.70 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में वृद्धि के साथ 25.00 रुपये पर खुला। 11 बजे के करीब बैंक का शेयर 0.55 रुपये या 2.23% की तेजी के साथ 25.25 रुपये के भाव पर चल रहा है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 37.30 रुपये और निचला स्तर 21.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 फरवरी 2019)