टाटा मोटर्स समूह (Tata Motors Group) की वैश्विक बिक्री में 12% की गिरावट

जनवरी 2018 के मुकाबले 2019 के समान महीने में टाटा मोटर्स (Tata Motors) की वैश्विक बिक्री (थोक बिक्री) में 12% की गिरावट दर्ज की गयी है।

जेगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) सहित टाटा मोटर्स ने जनवरी में वाहनों की कुल 1,00,572 इकाइयाँ बेचीं। इस दौरान टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों और टाटा देवू रेंज की वैश्विक थोक बिक्री 9% घट कर 40,886 इकाई रह गयी।
वहीं समूह की यात्री वाहन बिक्री में भी गिरावट दर्ज की गयी, जो कि 15% की गिरावट के साथ 59,686 इकाई रह गयी। बाजार में हल्की गिरावट और वैश्विक बिक्री घटने से आज टाटा मोटर्स का शेयर दबाव में है।
बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 152.45 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में हल्की बढ़ोतरी के साथ 153.60 रुपये पर खुला और शुरुआती कारोबार में 153.85 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। मगर करीब 10 बजे के बाद यह कमजोर स्थिति में है। साढ़े 12 बजे के करीब कंपनी का शेयर 0.55 रुपये या 0.36% की कमजोरी के साथ 151.90 रुपये के भाव पर चल रहा है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 382.40 रुपये और निचला स्तर 141.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 फरवरी 2019)