शेयर बायबैक नियमों में विप्रो (Wipro) को मिली सेबी (SEBI) से छूट

बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने विप्रो (Wipro) को कंपनी के प्रस्तावित शेयर पुनर्खरीद कार्यक्रम के लिए बायबैक नियमों में कुछ छूट दे दी है।

दरअसल विप्रो की स्वयं के साथ अपनी चार पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों के विलय की योजना के लिए किया गया आवेदन एनसीएलटी (NCLT) के पास लंबित है, जिसमें देरी हो सकती है। इसीलिए विप्रो ने नवंबर 2018 में सेबी से बायबैक नियमों में रियायत माँगी थी।
गौरतलब है कि बायबैक मानदंडों के नियम 24 (ii) के तहत किसी भी विलय योजना के लंबित होने की अवधि के दौरान कोई भी कंपनी शेयर वापस खरीदने के लिए सार्वजनिक घोषणा नहीं कर सकती है। इस नियम पर विप्रो को छूट मिल गयी है। हालाँकि यह छूट कुछ शर्तों के अधीन रहेगी।
उधर शुक्रवार को बीएसई में विप्रो का शेयर 0.20 रुपये या 0.05% की मामूली वृद्धि के साथ 375.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,69,943.04 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 379.45 रुपये और निचला स्तर 253.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 फरवरी 2019)