ड्यूक ऑफशोर (Duke Offshore) का शेयर 20% बढ़त के साथ ऊपरी सर्किट पर

आज ड्यूक ऑफशोर (Duke Offshore) का शेयर 20% की जबरदस्त तेजी के साथ ऊपरी सर्किट पर पहुँच गया।

दरअसल कंपनी को देवू-टाटा प्रोजेक्ट्स संयुक्त उद्यम से मुम्बई ट्रांस हार्बर लिंक परियोजना में निर्माण को सहारा देने के लिए प्रारंभिक उच्च गति पोत मुहैया करने के लिए ठेका मिला है।
ठेके की अवधि 2 वर्ष है, जो इसी महीने से शुरू होगा। गौरतलब है कि इस ठेके को आगे 30 महीनों तक बढ़ाये जाने का भी विकल्प है।
इसी खबर से ड्यूक ऑफशोर के शेयर को काफी सहारा मिला है। बीएसई में ड्यूक ऑफशोर का शेयर 21.15 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में सुबह वृद्धि के साथ 24.95 रुपये पर खुला। उतार-चढ़ाव के बीच अभी तक के कारोबार में यह 25.35 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब साढ़े 11 बजे कंपनी के शेयरों में 4.20 रुपये या 19.86% की मजबूती के साथ 25.35 रुपये के भाव पर ही सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 24.99 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्चतम स्तर 47.00 रुपये और निचला स्तर 14.53 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 फरवरी 2019)