एनएसई (NSE) ने किया सिरपुर पेपर मिल्स (Sirpur Paper Mills) के शेयर की डीलिस्टिंग का ऐलान

प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज एनएसई (NSE) ने सिरपुर पेपर मिल्स (Sirpur Paper Mills) के शेयर की डीलिस्टिंग का ऐलान किया है।

एनएसई के अनुसार इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड, 2016 के तहत एनसीएलटी द्वारा समाधान योजना प्लान को मंजूरी दिये जाने के कारण कंपनी के शेयर 19 मार्च से सूचकांक से डीलिस्ट होने जा रहे हैं। यानी 19 मार्च से सिरपुर पेपर मिल्स के शेयरों में लेन-देन नहीं हो सकेगी।
सिरपुर पेपर मिल एक लुगदी और कागज मिल कंपनी है। मगर इसकी तेलंगाना में स्थित मिल सितंबर 2014 से अगस्त 2018 तक बंद रही। अगस्त 2018 में जेके पेपर ने सिरपुर पेपर का अधिग्रहण किया, जिसके बाद कंपनी तेलंगाना में मौजूद कागज मिल में फरवरी 2019 से दोबारा उत्पादन शुरू हो सका।
गौरतलब है कि सिरपुर पेपर मिल्स की स्थापना 1938 में हैदराबाद के तत्कालीन निजाम मीर उस्मान अली खान ने की थी, जबकि इसका संचालन 1942 में शुरू हो पाया था।
बता दें कि जुलाई 2018 में एनसीएलटी (NCLT) ने जेके पेपर की सिरपुर पेपर के लिए 782 करोड़ रुपये की समाधान योजना को मंजूरी दे दी थी। जेके पेपर ने कहा था कि इस अधिग्रहण से कंपनी को अपने कागज और कागज बोर्ड के मौजूदा व्यापार के विस्तार का अवसर मिलेगा। (शेयर मंथन, 12 मार्च 2019)