एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के शेयर ने छुआ एक महीने का शिखर

सुपरमार्केट श्रृंख्ला डी-मार्ट की संचालक एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के शेयर ने अपने एक महीने का शिखर छू लिया।

गौरतलब है कि एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने मंगलवार को 100 करोड़ रुपये के वाणिज्यिक पत्र (Commercial Paper) जारी किये हैं। कंपनी द्वारा जारी किये वाणिज्यिक पत्र 10 जून 2019 को मैच्योर होंगे। इनके लिए रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने "क्रिसिल ए1+" रेटिंग जारी की है।
एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने कल बाजार बंद होने के बाद ऋण पत्र जारी करने की घोषणा की थी, जिसका सकारात्मक असर आज कंपनी के शेयर पर दिखा है।
बीएसई में एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शेयर 1,506.20 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 1,508.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 1,529.70 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जो इसके पिछले एक महीने का सर्वाधिक भाव है।
पौने 1 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 15.70 रुपये या 1.04% की बढ़ोतरी के साथ 1,521.90 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 94,960.70 करोड़ रुपये रही। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,696.15 रुपये और निचला स्तर 1,126.95 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 मार्च 2019)