जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks) ने किया नये भोजनालय ब्रांड का शुभारंभ

जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks) ने नये भोजनालय (Eatery) ब्रांड "हॉन्ग्स किचन" (Hong's Kitchen) का शुभारंभ किया है।

जुबिलेंट फूडवर्क्स पहले ही डोमिनोज पिज्जा (Domino's Pizza) और डंकिन डोनट्स (Dunkin' Donuts) जैसे दो मशहूर ब्रांडों का संचालन करती है। इसके साथ ही कंपनी ने चीनी व्यंजन क्षेत्र में शुरुआत कर दी है, जो भारतीय बाजार में एक बड़ा और तेजी से बढ़ता हुआ क्षेत्र है। हॉन्ग्स किचन ने गुरुग्राम के इरोस मॉल में अपना पहला रेस्तराँ खोला है।
31 दिसंबर 2018 तक जुबिलेंट फूडवर्क्स के पास देश के 271 शहरों में 1,200 डोमिनोज पिज्जा रेस्तराँ और 10 शहरों में 32 डंकिन डोनट्स रेस्तराँ का नेटवर्क था।
दूसरी ओर बीएसई में जुबिलेंट फूडवर्क्स का शेयर 1,349.45 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज मामूली वृद्धि के साथ 1,351.45 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 1,322.05 रुपये के निचले स्तर तक फिसला।
अंत में यह 22.15 रुपये या 1.64% की कमजोरी के साथ 1,327.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 17,516.25 करोड़ रुपये रही। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,575.00 रुपये और निचला स्तर 982.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 मार्च 2019)