जुआरी ग्लोबल (Zuari Global) ने किया फोर्ट फर्नीचर प्रोडक्ट्स के 48.98% शेयरों का अधिग्रहण

जुआरी ग्लोबल (Zuari Global) ने फोर्ट फर्नीचर प्रोडक्ट्स (Forte Furniture Products) की 48.98% हिस्सेदारी खरीद ली है।

जुआरी ग्लोबल ने फोर्ट फर्नीचर की यह हिस्सेदारी अपनी ही सहायक कंपनी इंडियन फर्नीचर प्रोडक्ट्स (Indian Furniture Products) से खरीदी है। दोनों कंपनियों के बीच 10 रुपये प्रति वाले 1,37,20,000 शेयरों के लिए 13,85,72,000 रुपये का सौदा हुआ है।
गौरतलब है कि फोर्ट फर्नीचर की स्थापना 01 फरवरी 2017 को की गयी थी। यह इंडियन फर्नीचर और पोलैंड की फैब्रिकी मेबल की 50:50 संयुक्त उद्यम कंपनी है। इसे पूरे भारत भर में फर्नीचर के निर्माण और बिक्री के व्यवसाय के लिए शुरू किया गया था। वित्त वर्ष 2017-18 में फोर्ट फर्नीचर का कुल कारोबार 50.84 करोड़ रुपये का रहा था।
उधर बीएसई में जुआरी ग्लोबल का शेयर 112.40 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज हरे निशान में 116.20 रुपये पर खुला है। करीब 10 बजे यह 0.10 रुपये या 0.09% की मामूली गिरावट के साथ 112.30 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 330.62 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 212.15 रुपये और निचला स्तर 92.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 मार्च 2019)