डीएचएफएल (DHFL) के शेयर में 3.5% से ज्यादा बढ़ोतरी

हाउसिंग फाइनेंस कंपनी डीएचएफएल (DHFL) के शेयर में आज 3.5% से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

डीएचएफएल के निदेशक मंडल ने अवांस फाइनेंशियल सर्विसेज (Avanse Financial Services) में कंपनी की पूरी हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दे दी है। डीएचएफएल वारबर्ग पिंकस ग्रुप (Warburg Pincus Group) की सहयोगी ओलिव वाइन इन्वेस्टमेंट (Olive Vine Investment) को अवांस फाइनेंशियल के 1,92,50,719 शेयर (कुल 30.63% शेयरधारिता) बेचेगी, जो कंपनी में इसकी कुल हिस्सेदारी है।
सौदे के लिए कुछ शर्तों के साथ कुछ विनियामक और अन्य मंजूरी जरूरी हैं।
इस बीच बीएसई में डीएचएफएल का शेयर 132.00 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज बढ़ोतरी के साथ 137.80 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 139.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब पौने 12 बजे यह 4.80 रुपये या 3.64% की वृद्धि के साथ 136.80 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 4,294.67 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 690.00 रुपये और निचला स्तर 97.00 रुपये रहा है।
देश की 50 सबसे बड़ी वित्तीय कंपनियों में से एक डीएचएफएल की स्थापना 1984 में की गयी थी। जून 2018 तक कंपनी की 209 शाखाएँ और 113 सर्विस सेंटर थे। (शेयर मंथन, 18 मार्च 2019)