नयी शाखाओं की घोषणा से इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) के शेयर ने छुआ एक महीने का शिखर

इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) का शेयर पिछले एक महीने के शिखर तक चढ़ा। बैंक ने दिल्ली के सदर बाजार में एक नयी शाखा का शुभारंभ किया है।

बैंक की नयी शाखा में एटीएम (ATM) भी है। इसके साथ ही इंडसइंड बैंक की दिल्ली में 54 और एनसीआर (NCR) में 105 शाखाएँ हो गयी हैं।
इंडसइंड बैंक ने महाराष्ट्र के पालघर जिले में भी एक नयी शाखा का शुभारंभ किया है, जो एटीएम से लैस है। बता दें कि यह राज्य में बैंक की 175वीं शाखा है। 1994 में शुरु हुए इंडसइंड बैंक की दिसंबर 2018 तक 1,558 शाखाएँ और 2,453 एटीएम (ATM) थे। वहीं बैंक के लंदन, दुबई और अबू धाबी में प्रतिनिधि दफ्तर मौजूद हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में इंडसइंड बैंक का शेयर 1,700.75 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज बढ़ोतरी के साथ 1,712.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 1,733.55 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जो इसके पिछले एक महीने का शिखर है।
करीब 2 बजे बैंक के शेयरों में 13.35 रुपये या 0.78% की वृद्धि के साथ 1,714.10 रुपये पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 1,03,299.63 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 2,037.90 रुपये और निचला स्तर 1,333.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 मार्च 2019)