वक्रांगी (Vakrangee) : व्हाइट लेबल एटीएम के लिए जारी प्राधिकरण का आरबीआई ने किया नवीनीकरण

तकनीकी कंपनी वक्रांगी (Vakrangee) को व्हाइट लेबल एटीएम (White Label ATMs) के लिए जारी प्राधिकरण का आरबीआई (RBI) ने नवीनीकरण कर दिया है।

आरबीआई ने कंपनी को भारत में व्हाइट लेबल एटीएम की स्थापना और संचालन के लिए प्राधिकरण की वैधता 31 मार्च 2020 तक बढ़ा दी है। प्राधिकरण प्रदान करते समय चुने गये योजना "बी" के तहत, वक्रांगी के लिए न्यूनतम 15,000 एटीएम होना आवश्यक है।
वक्रांगी के वर्तमान में 3,500 नेक्स्टजेन (आधुनिक) वक्रांगी केंद्र हैं, जो 20 राज्यों में 340 से अधिक जिलों और 2,000 से ज्यादा पोस्टल कोड क्षेत्रों में हैं। ये नेक्स्टजेन वक्रांगी केंद्र बैंकिंग, बीमा, एटीएम, सहायता प्राप्त ई-कॉमर्स, ई-गवर्नेंस, वित्तीय सेवाएँ और लॉजिस्टिक्स क्षेत्रों में बहुत सारे उत्पाद और सेवाएँ प्रदान करते हैं। इनमें 70% से अधिक केंद्र टियर 5 और टियर 6 शहरों में हैं। अगले वित्त वर्ष तक कंपनी की ऐसे कम से कम 25,000 केंद्र खोलने की योजना है, जबकि वित्त वर्ष 2021-22 तक यह संख्या 75,000 तक बढ़ाने का लक्ष्य है।
दूसरी तरफ बीएसई में वक्रांगी का शेयर 50.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 51.35 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 52.05 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। सवा 11 बजे के करीब यह 0.95 रुपये या 1.88% की मजबूती के साथ 51.60 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस स्तर पर कंपनी की बाजार पूँजी 5,463.42 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 293.85 रुपये और निचला स्तर 22.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 मार्च 2019)