जर्मनी की कंपनी के साथ संयुक्त उद्यम करार से ल्युमैक्स ऑटो (Lumax Auto) में मजबूती

मोटर वाहन कलपुर्जों की निर्माता ल्युमैक्स ऑटो (Lumax Auto) के शेयर में करीब 2.5% की मजबूती देखने को मिल रही है।

ल्युमैक्स ऑटो ने जर्मनी की जॉप होल्डिंग (Jopp Holding) के साथ संयुक्त उद्यम करार किया है। दोनों कंपनियों ने शिफ्ट टॉवर (मेन्युअल और ऑटोमेटेड) / शिफ्ट फॉर्क्स और सभी गियर सेंसर असेंबली जैसे मोटर वाहन पुर्जों के उत्पादन और बिक्री के लिए हाथ मिलाया है। संयुक्त उद्यम में दोनों कंपनियों की 50-50% हिस्सेदारी होगी।
संयुक्त उद्यम कंपनी दोनों पक्षों को 10 रुपये प्रति की दर से शेयर जारी करेगी।
इस खबर का ल्युमैक्स ऑटो के शेयर पर सकारात्मक असर पड़ा है। बीएसई में ल्युमैक्स ऑटो का शेयर 135.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 141.00 रुपये पर खुल कर 142.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब साढ़े 11 बजे कंपनी के शेयरों में 3.25 रुपये या 2.40% की वृद्धि के साथ 138.80 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 946.03 करोड़ रुपये की है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 224.10 रुपये और निचला स्तर 127.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2019)