तो इस खबर से उछला स्पाइसजेट (Spicejet) का शेयर

विमानन कंपनी स्पाइसजेट (Spicejet) के शेयर ने 6.5% से ज्यादा की बढ़ोतरी के साथ एक महीने का शिखर छू लिया।

स्पाइसजेट ने अपने बेड़े में 16 बोइंग 737-800 विमान शामिल करने की योजना का ऐलान किया है। स्पाइसजेट ने विमानों के आयात के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) प्राप्त करने के लिए आवेदन किया है। नियामक की मंजूरी के बाद विमान अगले 10 दिनों में स्पाइसजेट के बेड़े में शामिल होने लगेंगे।
बता दें कि यह बोइंग 737 की पहली खेप है, जिसे स्पाइसजेट अपने बेड़े में शामिल कर रही है। स्पाइसजेट के अनुसार नये विमानों को बेड़े में शामिल करने से फ्लाइट रद्द होने की संभावना शून्य हो जायेगी। साथ ही कंपनी को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर विस्तार करने में मदद मिलेगी।
उधर बीएसई में स्पाइसजेट का शेयर 101.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 104.00 रुपये पर खुल कर 110.80 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जो इसके पिछले एक महीने का भी शिखर है।
करीब 12 बजे कंपनी के शेयरों में 6.75 रुपये या 6.67% की वृद्धि के साथ 108.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 6,476.96 करोड़ रुपये की है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 139.30 रुपये और निचला स्तर 60.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2019)