टीसीएस (TCS) के जनवरी-मार्च तिमाही मुनाफे में मामूली वृद्धि

देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा प्रदाता कंपनी टीसीएस (TCS) ने जनवरी-मार्च तिमाही में 8,126 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।

यह 2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में रहे 8,105 करोड़ रुपये के मुकाबले केवल 0.3% अधिक है। इस दौरान टीसीएस की शुद्ध आमदनी 37,338 करोड़ रुपये के मुकाबले 1.8% की बढ़ोतरी के साथ 38,010 करोड़ रुपये रही।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्टोरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि टीसीएस के तिमाही परिणाम मिले-जुले रहे। नतीजों में आमदनी अनुमान से अधिक रही, मगर मार्जिन उम्मीद से कम रहे।
वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में साल दर साल आधार पर 17.7% बढ़ोतरी दर्ज की गयी। पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में कंपनी ने 6,904 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
तिमाही दर तिमाही आधार पर टीसीएस का एबिट 0.3% घट कर 9,537 करोड़ रुपये और एबिट मार्जिन 52 आधार अंकों की गिरावट के साथ 25.1% रह गया। इसके अलावा कंपनी की स्थिर मुद्रा आमदनी 2.4% और डॉलर आमदनी 2.8% वृद्धि के साथ 539.7 करोड़ ड़ॉलर रही।
विभिन्न कारोबारों पर नजर डालें तो सालाना आधार पर टीसीएस के जैव-विज्ञान और स्वास्थ्य आमदनी में 18.2%, ऊर्जा और उपयोगिता में 11.3%, संचार और मीडिया में 10% और रिटेल एवं सीपीजी में 9.9% की बढ़ोतरी हुई।
वैश्विक स्तर पर देखें तो साल दर साल आधार पर टीसीएस की आदमनी में यूके में 21.3%, यूरोप में 17.5% और उत्तरी अमेरिका में 17.5% बढ़ी।
दूसरी ओर बीएसई में टीसीएस का शेयर शुक्रवार को 5.30 रुपये या 0.26% की गिरावट के साथ 2,013.75 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर टीसीएस की बाजार पूँजी 7,55,636.47 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 2,273.00 रुपये और निचला स्तर 1,505.08 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 अप्रैल 2019)