नयी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की खबर से स्पाइसजेट (Spicejet) के शेयर में 6% की उछाल

विमानन कंपनी स्पाइसजेट (Spicejet) के शेयर ने 6% से अधिक की बढ़ोतरी के साथ एक महीने का शिखर छू लिया है।

स्पाइसजेट ने मुम्बई से कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें पेश की हैं। कंपनी मुम्बई को कई अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों से जोड़ने जा रही है, जिनमें हॉन्ग-कॉन्ग, जेद्दाह, दुबई, कोलंबो, ढाका, रियाद, बैंकॉक और काठमांडू शामिल हैं। नयी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत मई के आखरी सप्ताह में हो सकती है।
स्पाइसजेट के अनुसार यह मुम्बई-कोलंबो, मुम्बई-ढाका, मुंबई-रियाद, मुम्बई-हांगकांग और मुम्बई-काठमांडू सेक्टरों पर दैनिक सीधी उड़ानें शुरू करने वाली पहला और एकमात्र भारतीय विमानन कंपनी होगी। स्पाइसजेट अपने बोइंग 737 एनजी विमानों को नये रूटों पर तैनात करेगी।
पिछले सप्ताह स्पाइसजेट ने मुम्बई को कोलकाता, चेन्नई और वाराणसी से जोड़ने वाली 6 नयी घरेलू उड़ानों की भी घोषणा की थी।
उधर बीएसई में स्पाइसजेट का शेयर 109.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 113.20 रुपये पर खुल कर 118.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जो इसके पिछले एक महीने का भी शिखर है।
करीब 12 बजे कंपनी के शेयरों में 6.85 रुपये या 6.23% की वृद्धि के साथ 116.75 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 7,001.71 करोड़ रुपये की है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 139.30 रुपये और निचला स्तर 60.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 अप्रैल 2019)