52 हफ्तों के निचले स्तर से 62% मजबूत हुआ टाटा मोटर्स (Tata Motors) का शेयर

टाटा मोटर्स (Tata Motors) का शेयर आज 7% से ज्यादा मजबूती के साथ बंद हुआ।

आज कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 6 महीनों के शिखर तक भी चढ़ा। बता दें कि 08 फरवरी को 141.90 रुपये के 52 हफ्तों के निचले स्तर तक गिरने के बाद शेयर में 62% बढ़त हासिल कर ली है।
जानकारों के मुताबिक टाटा संस (Tata Sons) द्वारा टाटा मोटर्स में हिस्सेदारी बढ़ाये जाने से कंपनी के शेयर को सहारा मिला। 11 से 26 फरवरी के बीच टाटा संस ने खुले बाजार से 527 करोड़ रुपये में टाटा मोटर्स के 3.16 करोड़ शेयर खरीदे। इससे टाटा संस की टाटा मोटर्स में हिस्सेदारी 33.61% से बढ़ कर 34.4% हो गयी। साथ ही टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी जेगुआर लैंड रोवर की जनवरी-मार्च में बेहतर वित्तीय नतीजे रहने की उम्मीद से भी कंपनी के शेयर को सहारा मिला।
उधर बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 215.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हल्की वृद्धि के साथ 216.00 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 232.50 रुपये के शिखर तक चढ़ा। अंत में यह 15.20 रुपये या 7.04% की बढ़ोतरी के साथ 231.05 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 66,712.19 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 360.60 रुपये और निचला स्तर 141.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 अप्रैल 2019)