सिप्ला (Cipla) ने खरीदी दक्षिण अफ्रीकी कंपनी में हिस्सेदारी

प्रमुख दवा निर्माता कंपनी सिप्ला (Cipla) ने दक्षिण अफ्रीकी कंपनी ब्रांडमेड (Brandmed) में 30% हिस्सेदारी खरीदी है।

सिप्ला ने कनेक्टेड स्वास्थ्य क्षेत्र में अपना विस्तार करने के लिए यह सौदा 32 करोड़ रुपये में किया है। इससे पहले फरवरी में सिप्ला ने ऐसी ही साझेदारी के लिए अपनी सहायक कंपनी गोल्डनक्रॉस फार्मा (Goldencross Pharma) के जरिये वेल्थी थेराप्यूटिक्स की 11.71% हिस्सेदारी अधिग्रहण करने के लिए 10.5 करोड़ रुपये का सौदा किया था।
करार के तहत साझेदारों की योजना मधुमेह और कार्डियोलॉजी की स्थानी थेरेपियों में रोगी के बेहतर परिणामों के लिए फार्माकोथेरेपी और डिजिटल चिकित्सीय संयोजन देने की है। समझौते के अंतर्गत मधुमेह या हृदय रोगियों के लिए बहुभाषी नैदानिक रूप से मान्य डिजिटल रोग प्रबंधन मंच उपलब्ध कराया जायेगा।
ब्रांडमेड में हिस्सेदारी खरीदने के लिए भुगतान सिप्ला अपनी दक्षिण अफ्रीकी इकाई सिप्ला मेडप्रो के जरिये ही करेगी।
बीएसई में सिप्ला का शेयर गुरुवार को 2.70 रुपये या 0.48% की बढ़ोतरी के साथ 562.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 45,280.41 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 678.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 483.75 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 19 अप्रैल 2019)