स्पाइसजेट (Spicejet) की 6 और विमान अपने बेड़े में शामिल करने की योजना

विमानन कंपनी स्पाइसजेट (Spicejet) ने अपने बेड़े में 06 बोइंग 737-800 विमान शामिल करने की योजना का ऐलान किया है।

स्पाइसजेट ने विमानों के आयात के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) प्राप्त करने के लिए आवेदन किया है। नियामक की मंजूरी के बाद विमान अगले 10 दिनों में स्पाइसजेट के बेड़े में शामिल होने लगेंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले हाल ही में स्पाइसजेट ने अपने बेड़े में 16 बोइंग 737-800 और 5 क्यू400 विमान शामिल करने की योजना का ऐलान किया है। यानी कंपनी कुल 27 नये विमान अपने बेड़े में शामिल करेगी।
स्पाइसजेट के अनुसार नये विमानों को बेड़े में शामिल करने से फ्लाइट रद्द होने की संभावना शून्य हो जायेगी। साथ ही कंपनी को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर विस्तार करने में मदद मिलेगी।
उधर बीएसई में स्पाइसजेट का शेयर गुरुवार को 3.55 रुपये या 2.68% की मजबूती के साथ 136.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 8,171.16 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 152.60 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 60.60 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 19 अप्रैल 2019)