मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने बढ़ाये बलेनो आरएस (Baleno RS) के दाम

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी बलेनो आरएस (Baleno RS) के दाम बढ़ा दिये हैं।

मारुति ने बलेनो डीजल रेंज और आरएस पेट्रोल वेरिएंट की कीमतों में तत्काल प्रभाव से 15,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 8.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से बढ़ा कर 8.88 लाख रुपये कर दी गयी है। वहीं बलेनो सिग्मा डीजल के दाम 6.61 लाख रुपये से 6.73 लाख रुपये और डेल्टा डीजल की एक्स-शोरूम दिल्ली कीमत लाख रुपये के मुकाबले अब 7.51 लाख रुपये होगी।
मारुति ने जेटा डीजल की कीमत भी 8.12 लाख रुपये और अल्फा डीजल के दाम 8.73 लाख रुपये तक बढ़ा दिये हैं।
बता दें कि 2015 में लॉन्च करने के बाद मारुति सुजुकी ने बलेनो की अब तक 5.5 लाख इकाइयाँ बेची हैं। केवल पिछले वित्त वर्ष में ही इस हैचबैक की 2 लाख से ज्यादा इकाइयाँ बेची हैं।
बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर 7,024.35 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले मामूली कमजोरी के साथ 7,019.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 6,923.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब 12.20 बजे यह 48.60 रुपये या 0.69% की गिरावट के साथ 6,975.75 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,10,753.71 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 25 अप्रैल 2019)