मनप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) करेगी मनप्पुरम एसेट फाइनेंस का अधिग्रहण

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) मनप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) मनप्पुरम एसेट फाइनेंस (Manappuram Asset Finance) का अधिग्रहण करने जा रही है।

कंपनी को मनप्पुरम एसेट फाइनेंस की 100% हिस्सेदारी खरीदने के लिए निदेशक मंडल की मंजूरी मिल गयी है।
बता दें कि एनबीएफसी मनप्पुरम एसेट फाइनेंस मनप्पुरम फाइनेंस की प्रमोटर समूह की कंपनी है। मनप्पुरम फाइनेंस ने 34,21,25,000 रुपये का यह सौदा व्यापार विस्तार के लिए किया है, जिसमें यह 10 रुपये प्रति वाले 2.97 करोड़ शेयरों को 11.5 रुपये प्रति की दर से खरीदेगी।
बीएसई में मनप्पुरम फाइनेंस का शेयर 121.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज वृद्धि के साथ 122.05 रुपये पर खुला और शुरुआती कारोबार में ही 126.70 रुपये तक चढ़ा। इसके बाद कंपनी के शेयरों में थोड़ी बिकवाली देखने को मिली है। करीब साढ़े 12 बजे मनप्पुरम फाइनेंस के शेयरों में 0.35 रुपये या 0.29% की हल्की वृद्धि के साथ 121.65 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 10,278.19 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 129.80 रुपये और निचला स्तर 66.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 मई 2019)