जीआईसी (GIC) करेगा इंडियन होटल्स (Indian Hotels) में 4,000 करोड़ रुपये निवेश

सिंगापुर का सोवरेन वेल्थ फंड जीआईसी (GIC) अगले तीन सालों में इंडियन होटल्स (Indian Hotels) में 4,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।

इस पूँजी का इस्तेमाल देश में लक्जरी, ऊपरी अपस्केल और अपस्केल सेगमेंट में होटलों के अधिग्रहण में किया जायेगा।
दोनों पक्षों के बीच हुए करार के तहत इंडियन होटल्स और नये होटलों का अधिग्रहण करेगी, जिन्हें खरीदने के लिए यह 30% पूँजी का योगदान देगी। वहीं बाकी पूँजी का भुगतान तीन वर्षों की अवधि में जीआईसी द्वारा किया जायेगा।
इस खबर से इंडियन होटल्स के शेयर में मजबूती देखने को मिली है। बीएसई में इंडियन होटल्स का शेयर 141.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह कमजोरी के साथ 141.25 रुपये पर खुला और डेढ़ बजे के करीब एक तीखी उछाल के साथ 150.50 रुपये तक चढ़ा। करीब 3.20 बजे कंपनी के शेयरों में 0.85 रुपये या 0.60% की वृद्धि के साथ 142.75 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 16,976.66 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 161.00 रुपये और निचला स्तर 110.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 मई 2019)