जुबिलेंट लाइफ साइंसेज (Jubilant Life Sciences) को हुआ 100.6 करोड़ रुपये का घाटा

2019 की जनवरी-मार्च तिमाही में जुबिलेंट लाइफ साइंसेज (Jubilant Life Sciences) को 100.65 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है।

इसके मुकाबले पिछले साल की इसी तिमाही कंपनी 152.40 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। मगर इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 2,252 करोड़ रुपये की तुलना में 5.9% अधिक 2,385.6 करोड़ रुपये की रही।
साल दर साल आधार पर ही जुबिलेंट लाइफ साइंसेज का एबिटा 21.8% की गिरावट के साथ 358 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 533 आधार अंक गिर कर 15.0% रह गया।
बता दें कि आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने जुबिलेंट लाइफ के नतीजों को मिला-जुला बताया है। ब्रोकिंग फर्म ने कहा है कि कंपनी की आमदनी अंदाजे के करीब रही।
जुबिलेंट फूडवर्क्स की दवा आमदनी 13.5% की बढ़ोतरी के साथ 1,399 करोड़ रुपये रही, जो इसकी आमदनी में 60% का योगदान देती है। हालाँकि जुबिलेंट लाइफ की जैव-विज्ञान सामग्री आमदनी 5.8% की गिरावट के साथ 912 करोड़ रुपये रह गयी।
वहीं शुक्रवार को बीएसई में जुबिलेंट फूडवर्क्स का शेयर 25.40 रुपये या 4.09% की कमजोरी के साथ 596.05 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 9,493.95 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 898.00 रुपये और निचला स्तर 590.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 मई 2019)