यूएसएफडीए ने किया सिप्ला (Cipla) के इंदौर संयंत्र का निरीक्षण

अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूएसएफडीए (USFDA) ने प्रमुख दवा कंपनी सिप्ला (Cipla) के इंदौर संयंत्र का निरीक्षण का पूरा किया है।

यूएसएफडीए ने सिप्ला के इस संयंत्र का पोस्ट अप्रूवल बिना किसी टिप्पणी के साथ पूरा किया। अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक ने सिप्ला के संयंत्र का निरीक्षण 13 से 17 मई के दौरान किया।
उधर शुक्रवार को बीएसई में सिप्ला का शेयर 6.60 रुपये या 1.20% की कमजोरी के साथ 543.95 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 43,826.23 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 678.00 रुपये और निचला स्तर 483.75 रुपये रहा है।
मुम्बई में स्थित भारतीय बहुराष्ट्रीय दवा और जैव प्रौद्योगिकी कंपनी की स्थापना 1935 में की गयी थी। (शेयर मंथन, 18 मई 2019)