शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : जेट एयरवेज, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, टाटा मोटर्स और ग्रेफाइट इंडिया

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें जेट एयरवेज, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, टाटा मोटर्स और ग्रेफाइट इंडिया शामिल हैं।

आज तिमाही नतीजे - भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, टाटा मोटर्स, अलकेमिस्ट, भारत फोर्ज, सेलेब्रिटी फैशंस, धामपुर शुगर, ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मा, एचईजी, इंडोस्टार कैपिटल, टोरेंट फार्मा, एनडीटीवी, सिम्प्लेक्स प्रोजेक्ट्स, कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स, श्रेई इन्फ्रा और टाटा मोटर्स डीवीआर
जेट एयरवेज - एतिहाद एयरवेज के नामित निदेशक रोबिन कामर्क ने कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा दिया।
अल्केम लैब - यूएसएफडीए ने बद्दी स्थित कंपनी के संयंत्र के लिए 4 टिप्पणियाँ जारी की।
टीआरएफ - टीआरएफ ने सहायक कंपनी में 167 करोड़ रुपये में हिस्सेदारी बेच दी।
रिलायंस कैपिटल - रिलायंस कैपिटल ने निप्पॉन लाइफ को अपनी 42.88% तक हिस्सेदारी खरीदने करने का प्रस्ताव दिया।
टोरेंट फार्मा - कंपनी ने 100 करोड़ रुपये के वाणिज्यिक पत्र जारी किये।
जेके सीमेंट - बोर्ड ने डिबेंचर जारी करके 500 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी।
सुंदरम क्लेटोन - कंपनी ने अमेरिका में पहले विदेशी संयंत्र का शुभारंभ किया।
फोर्टिस हेल्थकेयर - सहायक कंपनी मेडिकल और सर्जिकल सेंटर में 28.89% हिस्सेदारी बेचेगी।
आयनॉक्स विंड - कंपनी को जनवरी-मार्च तिमाही में 53.6 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
ग्रेफाइट इंडिया - कंपनी का तिमाही लाभ 4.1% की बढ़ोतरी के साथ 562 करोड़ रुपये रहा। (शेयर मंथन, 20 मई 2019)