शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : जनरल इंश्योरेंस, सन टीवी, सिप्ला, इन्फोसिस और अशोक लेलैंड

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें जनरल इंश्योरेंस, सन टीवी, सिप्ला, इन्फोसिस और अशोक लेलैंड शामिल हैं।

आज तिमाही नतीजे - अशोक लेलैंड, बाटा इंडिया, कॉफी डे, डिश टीवी, ग्रासिम, आईडीएफसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, पेज इंजस्ट्रीज, आरईसी, जुआरी ग्लोबल, और वेलस्पन इंडिया
जनरल इंश्योरेंस - कंपनी का तिमाही मुनाफा 751.61 करोड़ रुपये से घट कर 603.37 करोड़ रुपये रह गया।
राणे मद्रास - कंपनी को जनवरी-मार्च तिमाही में 7.8 करोड़ रुपये का घाटा।
हेल्थकेयर ग्लोबल - कंपनी को जनवरी-मार्च तिमाही में 8.72 करोड़ रुपये का घाटा।
सन टीवी - कंपनी का मुनाफा 290 करोड़ रुपये से घट कर 283 करोड़ रुपये रह गया।
नोवार्तिस इंडिया - कंपनी का तिमाही मुनाफा 26.47 करोड़ रुपये से गिर कर 19.53 करोड़ रुपये रह गया।
सिप्ला - कंपनी ने एएमपी सोलर पावर में 26% हिस्सेदारी खरीदने के लिए करार किया।
ओम मेटल्स - कंपनी ने अपने पैकिंग डिविजन का कुछ हिस्सा बेचा।
इन्फोसिस - कंपनी ने नीदरलैंड में एबीएन ऐम्रो के साथ साझेदारी की।
एमओआईएल - कंपनी ने 2019-20 के लिए इस्पात मंत्रालय के साथ करार किया।
रिलायंस कैपिटल - कंपनी आज रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट की 5.25% हिस्सेदारी के लिए आज ऑफर-फॉर-सेल पेश करेगी। (शेयर मंथन, 24 मई 2019)