एनसीएलटी (NCLT) की हाइंज इंडिया-जायडस न्यूट्रिशंस के विलय को मंजूरी

राष्ट्रीय कंपनी कानून प्राधिकरण (National Company Law Tribunal) या एनसीएलटी ने हाइंज इंडिया (Heinz India) और जायडस न्यूट्रिशंस (Zydus Nutritions) के विलय को मंजूरी दे दी है।

ये दोनों कंपनियाँ उपभोक्ता स्वास्थ्य कंपनी जायडस वेलनेस (Zydus Wellness) की सहायक इकाइयाँ हैं। इसके साथ ही हाइंज इंडिया का अस्तित्व समाप्त हो गया है।
बता दें कि जनवरी में जायडस वेलनेस ने अपनी सहायक कंपनी जायडस वेलनेस सिक्किम (Zydus Wellness Sikkim) के साथ मिल कर हाइंज इंडिया (Heinz India) की 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया था।
अमेरिका में स्थित क्राफ्ट हाइंज (Kraft Heinz) की सहायक कंपनी हाइंज इंडिया के भारत के 29 राज्यों में 800 से अधिक वितरण केंद्र और 20,000 से ज्यादा थोक व्यापारी हैं।
बीएसई में जायडस वेलनेस का शेयर 1,273.25 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 1,291.70 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 1,293.75 रुपये तक चढ़ा है।
करीब 12.50 बजे कंपनी के शेयरों में 16.05 रुपये या 1.26% की वृद्धि के साथ 1,289.30 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 7,434.64 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,830.00 रुपये और निचला स्तर 1,085.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 मई 2019)