हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज (Hexaware Technologies) ने किया अमेरिकी कंपनी का अधिग्रहण

प्रमुख आईटी कंपनी हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज (Hexaware Technologies) ने अमेरिका में स्थित मोबिक्विटी (Mobiquity) का अधिग्रहण कर लिया है।

कंपनी ने करीब 1,266 करोड़ रुपये (18,2 करोड़ डॉलर) के सौदे में मोबिक्विटी को खरीदा है।
मोबिक्विटी अमेजन वेबस सीरीज, रोबोबैंक, फिलिप्स, वावा, बैकबेस और ओत्सुका जैसे ब्रांडों के लिए डिजिटल उत्पाद तैयार करती है। इस अधिग्रहण से हेक्सावेयर को बैंकिंग और फार्मा क्षेत्रों में स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी, जो हेक्सावेयर के लिए मुख्य क्षेत्र हैं।
इस खबर से बाजार में गिरावट के बावजूद हेक्सावेयर के शेयर में मजबूती देखने को मिल रही है। बीएसई में हेक्सावेयर का शेयर 345.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 349.00 रुपये पर खुला।
सकारात्मक शुरुआत के बाद यह अभी तक के कारोबार में 358.55 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब 12.50 बजे कंपनी के शेयरों में 5.20 रुपये या 1.50% की मजबूती के साथ 351.15 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 10,464.72 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसके शेयर का ऊपरी स्तर 557.40 रुपये और निचला स्तर 294.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 जून 2019)