एनएमडीसी (NMDC) ने छत्तीसगढ़ में फिर से शुरू किया लौह अयस्क उत्पादन

खबरों के अनुसार सरकारी खदान कंपनी एनएमडीसी (NMDC) ने बैलाडिला (छत्तीसगढ़) में फिर से शुरू किया लौह अयस्क उत्पादन शुरू कर दिया है।

आदिवासी अशांति से प्रभावित होने के कारण कंपनी बैलाडिला में उत्पादन रोक दिया था।
इस खबर से बाजार में गिरावट के बावजूद एनएमडीसी के शेयर में मजबूती देखने को मिल रही है। बीएसई में एनएमडीसी का शेयर 105.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 106.85 रुपये पर खुला।
सकारात्मक शुरुआत के बाद यह अभी तक के कारोबार में 108.85 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब सवा बजे कंपनी के शेयरों में 1.30 रुपये या 1.23% की मजबूती के साथ 107.10 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 33,853.63 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसके शेयर का ऊपरी स्तर 124.30 रुपये और निचला स्तर 86.45 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 जून 2019)