जायडस कैडिला (Zydus Cadila) : इकाई को मिली नयी दवा के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी

जायडस कैडिला (Zydus Cadila) की सहायक इकाई नेशर फार्मा (Nesher Pharma) को एक नयी दवा की बिक्री के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूएसएफडीए (USFDA) ने हरी झंडी दिखा दी है।

कंपनी को यूएसएफडीए ने ओमेगा-3-एसिड एथिल एस्टर कैप्सूल की बिक्री के लिए हरी झंडी दिखायी है। कंपनी इस दवा का उत्पादन सेंट लुइस (अमेरिका) में स्थित संयंत्र में करेगी।
इस दवा का उपयोग एक निश्चित रक्त वसा को कम करने और अच्छा कोलेस्ट्रॉल (एचडीएल) को बढ़ाने के लिए किया जाता है।
उधर बीएसई में कैडिला हेल्थकेयर का शेयर शुक्रवार को 0.80 रुपये या 0.33% की गिरावट के साथ 245.30 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 25,112.41 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 432.40 रुपये और निचला स्तर 241.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 जून 2019)