स्टार सीमेंट (Star Cement) का बोर्ड शेयरों की वापस खरीद पर विचार

देश के उत्तर-पूर्व हिस्से में सबसे बड़ी सीमेंट उत्पादन कंपनी स्टार सीमेंट (Star Cement) का शेयर आज करीब 1% की मजबूती दिखा रहा है।

दरअसल कंपनी ने शेयरों की वापस खरीद पर विचार करने की घोषणा की है। 21 जून को स्टार सीमेंट के निदेशक मंडल की बैठक होने जा रही है, जिसमें शेयरों की वापस खरीद (बायबैक) पर विचार किया जायेगा। उसी बैठक में बायबैक समिति का भी गठन किया जायेगा।
इस घोषणा का स्टार सीमेंट के शेयर पर सकारात्मक असर पड़ा है। बीएसई में स्टार सीमेंट का शेयर 116.85 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले सुबह हल्की बढ़ोतरी के साथ 117.05 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 131.90 रुपये के शिखर तक चढ़ा।
करीब ढाई बजे कंपनी के शेयरों में 1.15 रुपये या 0.98% की मजबूती के साथ 118.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 4,946.90 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में इसके शेयर का सर्वाधिक भाव 137.60 रुपये और निचला स्तर 85.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 जून 2019)